मोदी कॉलोनी में जहरीले सर्प के रेस्क्यू के दौरान सर्पमित्र की मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
श्रीमहावीरजी में शनिवार रविवार की रात को मोदी काॅलोनी से जहरीले सर्प का रेस्क्यू करना एक सर्पमित्र को उस समय भारी पड गया कि घर के भीतर रेस्क्यू कर रहे सर्पमित्र रवि मीणा की घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ले उड़ा। सर्प रेस्क्यू के बाद बाहर आने पर घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी कराई। व मामला दर्ज करा चोरी गई बाइक बरामद की गुहार लगाई।