धनवार: दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए हुई बैठक, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार दोपहर 1 बजे खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूजा समितियों और प्रबुद्ध जनों ने प्रशासनिक स्तर पर सख़्त निगरानी, आवागमन बाधित न होने, हुड़दंगियों पर कार्रवाई, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था पर अपने सुझाव रखे।