मधुपुर: रेल भूतल पूल की जर्जर सड़क बनी खतरा, हादसे की आशंका
मधुपुर शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह चौक स्थित रेल भूतल पूल के नीचे का सड़क इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क पर जगह-जगह खाईनुमा बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आए दिन वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।