सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दोपहर दो बजे करीब यमुना एक्सप्रेसवे स्थित मांट टोल प्लाजा पर अग्नि एवं सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी वासुदेव सिंह द्वारा टोल प्लाजा के कर्मचारियों को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आग लगने की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित कार्रवाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।