अधारताल थानांतर्गत महराजपुर बायपास के पास बने चौबे धर्म कांटा के पास डेरी से बहाए गए गोबर से बने दलदल में एक बुजुर्ग का शव उतराता हुआ मिलने से सनसनी मच गई।जहा क्षेत्रीयजनो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करते हुए मामले को जाँच में लिया है।वही मृतक कौन है इसको लेकर अधारताल पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई ह