हनुमना: हनुमना तहसील सहित जिले में कुम्हार जाति के छात्रों का भविष्य अंधकार में, नहीं बन रहा जाति प्रमाणपत्र #jansamaya
Hanumana, Rewa | Aug 31, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र सहित जिले मे निवास करने वाले कुम्हार जाति के छात्रों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा क्योंकि उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।क्योंकि सरकारी पोर्टल से कुम्हार जाति गायब है।जिसकी शिकायत कई बार कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की गई पर जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण कुम्हार जाति के छात्र सरकारी योजनाओं से वंचित है।