हनुमानगढ़: जिले के 103 हेड कांस्टेबल पदोन्नत होकर बने एएसआई, टाउन थाना के 7 हेड कांस्टेबल बने एएसआई
हनुमानगढ़ जिले के 103 हेड कांस्टेबल पदोन्नत होकर एएसआई बने हैं। बीकानेर पुलिस लाइन में हुई परीक्षा में हेड कांस्टेबलों ने उत्साह से भाग लिया। दौड़ पीटी परेड हथियार आदि आउटडोर के बाद परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में रेंज आईजी हेमंत शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर सहित अनेको अधिकारी मौजूद रहे।