पुलिस ने बुधवार दोपहर 2 बजे जानकारी दी की पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु और शाहाबाद सीओ रिछपाल मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी राकेश मीणा ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रोली को जब्त किया। कार्रवाई 207 एमवी एक्ट के तहत की गई और खनन विभाग बारां को सूचना दी। टीम में ASI रामचंद्र, HC बाबूलाल, कानि.जितेन्द्र और प्रेमप्रकाश शामिल थे।