बलिया: जीराबस्ती स्थित PM श्री केंद्रीय विद्यालय में NDRF और ज़िला प्रशासन ने भूकंप आपदा पर किया मॉक अभ्यास
Ballia, Ballia | Sep 19, 2025 भूकंप आपदा पर एनडीआरएफ एवं ज़िला प्रशासन द्वारा जीरा बस्ती स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे संयुक्त रूप से मॉक अभ्यास किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में भूकम्प आपदा शीर्षक के अन्तर्गत जनपद बलिया के 6 तहसीलों में भूकंप, औधोगिक(रसायन) एवं अग्नि सुरक्षा पर माक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है।