मुरैना नगर: चिंनोनी मोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, सवार महिला हुई घायल
मामला मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिंनोनी मोड का है | जहां पर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर जो की चंबल की अवैध रेत को लेकर जा रहा था | उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग महिला बुरी तरीके से घायल हो गई, जिसके बाद लाया गया जिला अस्पताल |