कर्वी: तरौंहा गांव में स्थित है जिले का सबसे प्राचीन शक्तिपीठ, जिसे झारखंडी माता के नाम से जाना जाता है
चित्रकूट जिला मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर तरौंहा में स्थित है प्राचीन शक्ति पीठ जिसे झारखंडी माता कहते हैं। चित्रकूट जिले के सबसे प्राचीन शक्तिपीठों में में से एक उक्त धार्मिक स्थल बहुत ही लोकप्रिय है और श्रद्धालुओं की आस्था का एक प्रमुख केंद्र भी है।