सासनी: समामई 14 नंबर भट्टा के पास सड़क हादसे के बाद मृतक परिचालक के रुपयों से भरे बैग को पुलिस ने विभाग के अधिकारियों को सौंपा
Sasni, Hathras | Nov 8, 2025 सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे गांव समामई 14 नंबर भट्टा के पास रोडबेज बस और दूध के टैंकर के बीच दुःखद सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस के मृतक परिचालक का रुपयों से भरा बैग कहीं गायब हो गया था। पुलिस मृतक रोडवेज बस परिचालक के रुपयों से भरे बैग को विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया है।