मीरगंज: छप्पर में लगी भीषण आग, घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख, परिवार ने भागकर बचाई जान
मीरगंज गांव सिंधौली में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक घर में मंगलवार को सुबह तीन बजे अचानक आग लग गई बताया जा रहा है कि आग छप्पर में लगी जिसने देखते देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया हादसे में घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया