इटकी: इटकी पेंशनर समाज की बैठक में संगठन की मजबूती और कार्यालय निर्माण पर हुआ बड़ा फैसला
Itki, Ranchi | Nov 10, 2025 इटकी पेंशनर समाज की बैठक: में संगठन की मजबूती और कार्यालय निर्माण पर लिया गया बड़ा फैसला इटकी एकता नगर स्थित कैंप कार्यालय में झारखंड राज्य पेंशनर समाज की इटकी इकाई की मोनिका कोंगाड़ी की अध्यक्षता हुई बैठक। संगठन को मजबूत बनाने , पेंशनर समाज से अनुभवी नए सदस्य जोड़ने और इटकी इकाई भवन धन संग्रह कर बनाने पर किया गया फोकस।