अमरवाड़ा: हार्टीफ्रूट आईजी बेरीज ने खकराचौरई और महेंद्रवाडा में छात्रों को स्कूल बैग बांटे
ग्राम खकराचोरई ओर महेंद्रवाडा के स्कूली बच्चों को हॉर्टिफ्रूट आई जी बेरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कॉपी, किताबें, कंपास स्कूलबैग के साथ बच्चों को वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी इवांस जोसेफ (COO), रॉबर्टो मॉस्कोस्को (प्रोडक्शन मैनेजर), राकेश ढोडरे (HR मैनेजर ), उत्तम कुमार सोनी (फॉर्म मैनेजर), प्रभुदयाल वर्मा मौजूद रहे।