चौपारण: चौपारण के पांडे वारा में सेव से लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत
चौपारण के ग्राम पांडे वारा में एक सेव लदा ट्रक वाहन पलटने से उसके चालक बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के आजाद मंडी से सेवफल लाद कर कोलकाता जाने के क्रम में चौपारण के पांडे वारा में अन्य वाहन के द्वारा चकमा दिए जाने के बाद असंतुलित होकर ट्रक पलट गया जिससे यह घटना घटी।