मझगवां पुलिस ने कचनारी घाट हिरणू नदी से एक बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली पर चोरी की रेत ले जाने की सूचना पर दबिश दी। पुलिस को देखकर चालक और मजदूर भाग निकले। पुलिस ने मौके से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली जप्त करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर है नदी के कचनारी घाट पर दबी दी गई थी।