हरिद्वार: मेला अस्पताल में सफाईकर्मियों ने धरना दिया, वेतन न मिलने से हैं नाराज
मंगलवार को मेला अस्पताल में सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए। सफाईकर्मियों ने मेला अस्पताल के गेट पर जमकर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए। सफाईकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से उनके वेतन को बढ़ाना दूर , दिया भी नहीं जा रहा जिससे उनके आगे रोजी रोटी का संकट है। CMS के हस्तक्षेप के बाद सफाईकर्मी माने।