माण्डलगढ़: मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल के आश्वासन के बाद ठेले-खोमचे व्यापारियों ने फिर से शुरू किया धंधा
बीगोद नगरपालिका द्वारा ठेले-खोमचे और सब्जी विक्रेताओं से टेक्स वसूली शुरू करने के विरोध में दो दिन से बंद चल रहा व्यापार शनिवार को फिर शुरू हो गया। आज शनिवार सुबह करीब 10 विधायक गोपाल खंडेलवाल बीगोद पहुंचे और आक्रोशित व्यापारियों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि नगरपालिका चुनाव तक कोई टेक्स नहीं लिया जाएगा। विधायक के भरोसे के बाद सब्जी, चाट, समोसे, पकोड़े, मूंग