बीरपुर: भवानंदपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे से बीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत भवन परिसर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लगाए गए इस शिविर में सीएचओ अंशु कुमारी ने ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की।