निम्बाहेड़ा: बावड़ी खेड़ा खदान में डूबे युवक का शव बरामद, ग्रामीणों में शोक की लहर
निंबाहेड़ा के डोरिया पंचायत के बावड़ी खेड़ा गांव में खदान में डूबे युवक राधू बावरी का शव सोमवार शाम करीब पौने 5 बजे बरामद किया गया। युवक शोक व्यक्त करने आया था और खदान में गिर गया। कल देर शाम से सिविल डिफेंस टीम और ग्रामीण तलाशी अभियान में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। आज दोपहर फिर से खोजबीन हुई और शव बरामद किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।