इचाक: हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के जोगीडीह-जगड़ा गांव में भक्ति और अनुशासन के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत
हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के जोगीडीह-जगड़ा गांव में शारदीय नवरात्र की शुरुआत धूमधाम और आस्था के साथ हुई। सैकड़ों ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकालकर दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया। नवरात्र में गांव में मांसाहार, मंदिरा और अशुद्धि पर रोक लगाई जाती है उल्लंघन पर आर्थिक दंड का प्रावधान है। पुजारियों ने पारंपरिक विधियों से पूजा कराई और श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमे