दातागंज क्षेत्र के डिलवारी गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होना लगातार जारी है। रविवार दोपहर 3 बजे दातागंज बिजली विभाग के अवर अभियंता सुनील कुमार में बताया कि सूचना मिली है। कि ढीलवारी गांव में बिजली के 63 केबी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हो गया है जांच की जा रही है।