दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए मोहनिया थाना अंतर्गत सियापोखर निवासी शराब तस्कर सुभाष राम का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया जिसके पार से 68.840ली.देशी/विदेशी शराब जब्त किया गया,इसकी जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने शनिवार दोपहर 12:10PM बजे दी।