चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक पिकअप चालक से 59,300 रुपए लूट लिए गए। यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद टोंस नदी पुल के पास हुई, जब चालक फेफना से भरौली की ओर जा रहा था। मामले में पीड़ित आसिफ ने अपने वाहन मालक को अवगत कराने के साथ शनिवार की सुबह 11 बजे तहरीर दी है। वाहन यूपी 54 टी 9277 के चालक आसिफ पुत्र मुंशी, निवासी खालीपुर, थाना कोपागंज (मऊ) थे।