सीमांत एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र बीएडीपी योजना (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र की बज्जू खालसा पंचायत समिति में राववाला फांटा से सांचू वाया अखूसर तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी एवं 5.50 मीटर चौड़ी नवीन पक्की सड़क के निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।