मांट: भरी पंचायत में चप्पलों से पिटाई से आहत ग्रामीण घर में कैद
Mat, Mathura | Sep 17, 2025 मांट:घरों से हो रही पत्थरबाजी के मामले में पंचायत में सरेआम एक ग्रामीण को दूसरे पक्ष ने चप्पलों से पीट दिया, जिससे आहत होकर वह घर में कैद हो गया है और आत्महत्या की धमकी दे रहा है।