मंडी: एसिड अटैक पीड़िता का अंतिम संस्कार: हनुमान घाट पर बेटे ने दी मुखाग्नि, न्याय के लिए शाम को होगा कैंडल लाइट मार्च
Mandi, Mandi | Nov 21, 2025 छोटी काशी मंडी में एसिड अटैक पीड़िता ममता का शव देर रात मंडी लाया गया।शुक्रवार सुबह 10 बजे मंडी के हनुमान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। ममता के बेटे ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। ममता ने मरने से पहले मंडी के हनुमान घाट में ही अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई थी।वहीं ममता को न्याय दिलाने की मांग अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है।