जगदलपुर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी बोले, माओवादी विरोध अभियान के मोर्चे पर सुरक्षा बलों के लिए यह एक ऐतिहासिक और निर्णायक दिन है
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दुर्दांत नक्सली माड़वी हिड़मा के मारे जाने के बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि आज 18 नवम्बर 2025 को कुख्यात माओवादी कैडर और सेंट्रल कमेटी सदस्य माडवी हिडमा सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में निष्क्रिय किया गया।आज का ऑपरेशन यह स्पष्ट करता है कि माओवादी गिरोह अब अपने हिंसक और अवैध कृत्यों को जारी रखने के लिए न तो छिपने की जगह बची है।