चूरू: ऊंटवालिया में पैंथर के मूवमेंट की अफवाह, AI से जनरेट फोटो से फैलाया गया भ्रम, अब गिनडी गांव का सीसीटीवी आया सामने
चूरू के गांव ऊंटवालिया व खांसोली में पैंथर के मूवमेंट की सूचना रविवार को महज अफवाह साबित हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और संदेशों के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया, लेकिन वन विभाग की सघन जांच में पैंथर की मौजूदगी के कोई प्रमाण नहीं मिले। वन विभाग की टीम ने रविवार शाम करीब 8 बजे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया, जो रात तक चला।