बरियारपुर: फुटबॉल मैच का शानदार दूसरा मुकाबला सुजावलपुर बनाम बरदह के बीच खेला गया
शुक्रवार को 3:00 फुटबॉल मैच का शानदार दूसरा मुकाबला सुजावलपुर फुटबॉल क्लब एनसी बरदह के बीच खेला गया। खेल से पूर्व खिलाड़ियों से अतिथि में परिचय कर तथा किक मारकर खेल की शुरुआत की। जबलपुर क्लब ने 1 गोल से एनसी बरदह को हराकर मैच अपने नाम किया।