झाडोल: झाड़ोल में 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन
Jhadol, Udaipur | Sep 17, 2025 इंडस पब्लिक सी से स्कूल की मेजबानी में चल रही जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष (बालक/बालिका) का समापन हुआ। इंडस पब्लिक सी से स्कूल के मेघा मेम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सीबीओ धन्यवाद ज्ञापित किया और मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता समापन की घोषणा की।