रानीगंज: रानीगंज में समर्थन मूल्य से कम पर धान खरीद का आरोप, बेलसारा में किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन
रानीगंज प्रखंड के बेलसारा पंचायत में दर्जनों किसानों ने बीसीओ (प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) और पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरकारी नियमों को दरकिनार कर पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान की अधिप्राप्ति समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दामों पर की जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।