डुमरी: जुरमु पंचायत में आदि सेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया
Dumri, Gumla | Sep 19, 2025 डुमरी प्रखंड स्थित जुरमु पंचायत भवन में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को पं के मुखिया प्रदीप मिंज ने फीता काट कर मुखिया ने उद्घघाटन की।मौके पर कहा आदि सेवा केंद्र की स्थापना से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समय पर मिलेगा। यह केंद्र ग्रामीणों के लिए एक सिंगल विंडो सुविधा का काम करेगा,जहां पेंशन,राशन कार्ड आदि सुविधा होंगे।