गनाेड़ा: लोहारिया थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाकर परिवहन करने के मामले में की कार्रवाई
लोहारिया थाना पुलिस ने हथकड़ शराब बनाकर परिवहन करने के मामले मे एक जने के खिलाफ कार्रवाई करने का मामला सामने आया हे। रविवार रात 11 बजे मिली जानकारी अनुसार लोहारिया थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गटु डोंडीयार पुत्र श्री कुबेर डोंडीयार निवासी लोहारिया के खिलाफ कार्रवाई की हे।