वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में धरमजयगढ़ से पहुंचे 3 हाथियों ने 2 किसानों की आलू और सब्जी की फसल चौपट कर दी। हाथी वर्तमान में कलमीटिकरा क्षेत्र में ही मौजूद हैं। पूरे वन मंडल में अभी 14 हाथी विचरण कर रहे हैं, जो दो झुंडों में बंटे हुए हैं और फिलहाल शांत हैं। चैतुरगढ़ पहुंचे दंतैल हाथी के वापस जटगा लौटने की संभावना जताई जा रही है। कोरबा वन मंडल में इस समय 9