खागा: भादर गौशाला की हकीकत कैमरे में कैद, गौवंश के खुले में पड़े कंकाल का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, CM का हवा में उड़ना
Khaga, Fatehpur | Oct 27, 2025 फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष के भादर गौशाला में मृत गौवंश के कंकाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिम्मेदार मृत गोवंश के शव को सुरक्षित करने के बजाए खुले में फेक रहे है वहीं अन्य गौवंश बीमार पड़ रहे है। जबकि गौशाला की सुरक्षा व्यवस्था के साथ गौशाला की देख रेख में लापरवाही बरते पर दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है ।