आरा: वन विभाग के रेंज ऑफिस धनुपरा में विशाल कोबरा का रेस्क्यू मोहजब द्वारा किया गया
Arrah, Bhojpur | Nov 18, 2025 वन विभाग के रेंज ऑफिस में निकाला विशाल कोबरा सांप। कोबरा को देख कार्यालय के कर्मियों के बीच मचा हड़कंप मच गया। कोबरा निकालने की सूचना रेस्क्यूर मोहजब खान को दी गई। मौके पर पहुंच ररेस्क्यूर मोहजब खान ने सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।