लोहाघाट: खूना बोरा लोहाघाट में चल रहे तीन दिवसीय मां पूर्णागिरी महोत्सव का समापन हो गया है
मंगलवार को शाम को करीब चार बजे खूना बोरा गांव से मां पूर्णागिरी मंदिर तक देवी रथ निकला। रथ में मां भगवती के रुप में अनीता देवी और कालिका के रुप में कलावती देवी और बबीता देवी रहीं। देवीरथ उबड़खाबड़ रास्तों से होकर मां पूर्णागिरी मंदिर पहुंचा। जहां देवी रथ ने मंदिर की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाए। इस मौके पर भय्यू बोहरा आदि रहे।