मनकापुर: मनकापुर में सोमवार को 20 हजार उपभोक्ताओं की बिजली रहेगी बाधित
मनकापुर क्षेत्र के 33kv सब स्टेशन राजापुर परसौरा की बिजली आपूर्ति सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। रविवार 5 बजे अवर अभियंता बृजनंदन यादव ने बताया राजापुर परसौरा-मेहनौन लाइन पर पेड़ों और डालियों की कटाई कार्य के कारण यह रोक लगाई गई है। इस दौरान लगभग 20 हजार उपभोक्ताओ व 500 गांवों-मजरों मे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लोगो से सहयोग की अपील की गई है।