बड़वानी: 22 साल देशसेवा के बाद सेवानिवृत्त CRPF जवान डावर का पलसुद में हुआ भव्य स्वागत
पलसूद पहुंचे CRPF जवान लालसिंह डावर का परिवार सहित क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया।वे 22 वर्ष बाद मातृभूमि की सेवा कर सेवानिवृत्त होकर पलसूद लौटे, जहां उनका, नायक की तरह स्वागत हुआ। जानकारी के मुताबिक देशभक्ति के जयकारे लगाते हुए परिवजन एवं क्षेत्रवासियों ने ढोल,तासें देश भक्ति गीतों के साथ गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया गया। नगर में काफी उत्साह देखा गया।