पन्ना: अतिक्रमण हटाने और रास्ते खुलवाने के बाद शुरू होगा जुगल किशोर लोक का निर्माण: पन्ना SDM
Panna, Panna | Jun 10, 2025 पन्ना नगर के जुगल किशोर मंदिर के पास श्री जुगल किशोर लोक निर्माण के लिए पुराने जर्जर धर्मशाला, रामलीला मंच और सार्वजनिक शौचालय को तोड़ने के साथ पुराने रास्ते खुलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पन्ना एसडीएम संजय कुमार नागवंशी ने बताया कि एक माह से अतिक्रमण चिह्नित करने नोटिस वितरित करने सहित अन्य कार्य चल रहे हैं।