अम्ब: नवरात्रे में रंग-बिरंगे फूलों से सजा मां चिंतपूर्णी का दरबार
माँ चिंतपूर्णी मंदिर नवरात्रों के पावन अवसर पर पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है। मंदिर के दरबार को रंग -बिरंगे फूलों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया है। मंदिर प्रशासन ने इस वर्ष नवरात्रों के अवसर पर रविवार शाम 4 बजे तक सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और भी पुख्ता कर दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।