मांगरौल: मांगरोल निवासी विक्रान्त नरवाला ने अन्न पूर्णा रसोई में घुसे सांप का किया रेस्क्यू
Mangrol, Baran | Sep 14, 2025 मांगरोल निवासी विक्रांत नरवाला अपने बारिश के मौसम में आस पास घरों, भवनों और ऑफिसों मे अचानक निकलने वालों जहरीले सांप, अजगर आदि को पकड़ने में अव्वल हैं। यह काम वे 18 वर्ष की उम्र से करते आए हैं। सांपों की प्रजाति के विषय में भी अच्छा ज्ञान रखते हैं। लगभग 80 सांपों को पकड़कर जंगल मे छोड़ चुके हैं। अन्न पूर्णा रसोई में घुसे सांप का सफल रेस्क्यू किया।