नगर पालिका द्वारा आवंटित किराए की दुकानों के किराए में कमी करने की मांग को लेकर दुकानदारों ने उपखण्ड अधिकारी व नगर पालिका प्रशासक को ज्ञापन सौंपा ।दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका की दुकानों का वर्तमान किराया ₹1000 है। जो बहुत अधिक है और उन्हें चुकाने में असमर्थता हो रही है। अत:किराया ₹300या₹400 करने की मांग की गई हैं।