गुलाना: सलसलाई में गायत्री परिवार ने 99 घरों में एक साथ किया यज्ञ, निकाली व्यसन मुक्ति जनजागरण रैली
गुलाना स्थित सलसलाई नगर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एक अनूठा आयोजन हुआ। प्रज्ञा मंडल सलसलाई द्वारा 'गृहे-गृहे यज्ञ' अभियान के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 99 घरों में एक ही समय पर यज्ञ संपन्न हुए। इसके साथ ही व्यसन मुक्ति के लिए एक जनजागरण रैली भी निकाली गई।