मौ: मौ गोहद में अन्नपूर्णा मां के 19वें जन्मदिन पर रामविवाह कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों की झांकियां सजीं
Mau, Bhind | Nov 26, 2025 अन्नपूर्णा मां के 19 वें जन्मदिन के अवसर पर मौ गोहद में अन्नपूर्णा माता मंदिर पर बुधवार को लगभग 4 बजे राम विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जनक सुनैना बनाकर झांकियां सजाई गई।तथा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा नृत्य गान करते हुए माता की पूजा अर्चना की।