गरौठा: गुरसरांय में खाद वितरण के दौरान धूप में बेहोश हुआ किसान, अस्पताल में भर्ती
गुरसरांय। नारायणपुरा साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को खाद वितरण के दौरान किसानों की लंबी कतार लग गई। सुबह से ही क्षेत्र के सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे थे। उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार के अनुसार गुरुवार को समिति के अंतर्गत ग्राम पुरैनिया, अड्जरा और बरगाय के किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा था। इस दौरान दोपहर लगभग 1 बजे अड्जरा निवासी 60 वर्षीय किसान रमे