अजीतमल: महिला को आग के हवाले करने के मामले में सीओ सृष्टि सिंह ने दी जानकारी, कहा- नामजद की तलाश में दी जा रही दविश
कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी रुक्मिणी देवी ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस संबंध में अजीतमल सीओ सृष्टि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद व्यक्ति तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है।