ज्ञानपुर: गोपीगंज अंजही मोहाल पक्के कुएँ में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, युवक के कपड़े से की पैड मोबाइल बरामद, मामला संदिग्ध
गोपीगंज नगर के अंजही मोहाल केडवरिया स्थित एक पक्के कुए में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव मिलने से ईलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। अज्ञात युवक नीला जैकेट,काला पैंट, स्पोर्ट शूज,पहन रखा है। युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। उसके पैंट के जेब से सैमसंग का की पैड मोबाइल भी पुलिस को मिला है।